अलीगढ़ 31/12/2020: उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन के सौजन्य से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन एवं सासनी गेट स्थित संस्था कार्यालय पर सूखा राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम में दोनों स्थानों पर कुल पचास परिवारों को आटा,चावल, तेल,चीनी, चायपत्ती,नमक, मिर्च, हल्दी आदि राशन दिया गया। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ। जिसमें स्टेशन पर पंजीकृत सामान विक्रेताओं एवम् सफाई कर्मचारियों को राशन का वितरण किया गया।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर संस्था द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। संस्था ने इस आपातकाल में सेवा की मिसाल कायम की है। चाइल्ड लाइन अलीगढ़ की टीम द्वारा कोरोना काल में रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों एवं आस पास की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को राशन वितरण का कार्य गत आठ माह से लगातार किया जा रहा है। उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्टेशन पर अब तक 200 परिवारों को सूखा राशन वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा उड़ान सोसाइटी के कार्यालय एवम् आवास विकास स्थित मंदिर से लगभग तीन सौ राशन किट वितरित की जा चुकी हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरपीएफ से एएसआई आर बी यादव, सीआइटी जीत सिंह , टी टी विनोद कुमार, चाइल्डलाइन परियोजना समन्वयक मौ बिलाल, लक्ष्मी शर्मा, नीलम सैनी, रेखा सिंह, रुचि, शबनम, भारत सिंह,रय्यान अहमद आदि ने सहयोग किया।